many-countries-thanked-china-at-the-world-health-general-assembly
many-countries-thanked-china-at-the-world-health-general-assembly 
दुनिया

कई देशों ने विश्व स्वास्थ्य महासभा में चीन को धन्यवाद दिया

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 26 मई (आईएएनएस)। स्थानीय समयानुसार 25 मई को कई देशों के प्रतिनिधियों ने 74वीं विश्व स्वास्थ्य महासभा में चीन को धन्यवाद दिया कि चीन ने टीके प्रदान कर अन्य देशों को महामारी के मुकाबले में सहायता दी। सेनेगल के प्रतिनिधि ने कहा कि सेनेगल ने इस वर्ष की 23 फरवरी से कोविड-19 रोधी टीकाकरण कार्य शुरू किया, सेनेगल द्वारा प्राप्त पहली खेप के टीके चीन से आए हैं। युगांडा के प्रतिनिधि ने कहा कि विश्वभर के अनुसंधानकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत से मानव को जल्द ही टीका मिल सका। साथ ही हम चीन को भी धन्यवाद देना चाहते हैं, क्योंकि चीन ने कोविड-19 वायरस के मूल जीन अनुक्रम को साझा किया। जिससे टीके के अध्ययन में बहुत जल्दी सफलता मिली। वहीं, मिस्र के प्रतिनिधि ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीके समेत संबंधित क्षेत्रों में मिस्र ने विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा अन्य सदस्य देशों के साथ रचनात्मक संबंध कायम किए। खास तौर पर चीन के साथ सहयोग सबसे घनिष्ठ है। मैक्सिको के प्रतिनिधि ने चीन समेत मैत्रीपूर्ण देशों के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। जिससे मैक्सिको कोविड-19 रोधी टीकाकरण कार्य को आगे बढ़ा सका। नाइजर के प्रतिनिधि ने कहा कि चीन आदि देशों के समर्थन से नाइजर ने इस वर्ष के मार्च से टीकाकरण कार्य शुरू किया है। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके/एएनएम