lithuania-ends-corona39s-state-of-emergency
lithuania-ends-corona39s-state-of-emergency 
दुनिया

लिथुआनिया ने कोरोना की आपातकालीन स्थिति को किया समाप्त

Raftaar Desk - P2

विलनियस, 2 मई (आईएएनएस)। लिथुआनिया ने कोरोना महामारी की प्रबंधन रणनीति में बदलाव करते हुए कोरोना से संबंधित आपातकालीन स्थिति को समाप्त कर दिया है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नए मामलों और अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज होने के बाद यह फैसला किया गया। मंत्रालय ने कहा कि लिथुआनिया में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। उप स्वास्थ्य मंत्री औसरा बिलोटीन मोतिजुनिने ने लिथुआनियाई राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन (एलआरटी) को बताया कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि बीमारी खत्म हो गई है, लेकिन यह नियंत्रण में है। लिथुआनिया ने पहले ही अधिकांश इनडोर स्थानों में मास्क पहनने की अनिवार्याता को समाप्त कर दिया है। देश में रविवार से पहले तक केवल चिकित्सा और देखभाल सुविधाओं के साथ-साथ सार्वजनिक परिवहन पर भी मास्क अनिवार्य थे। सभी इनडोर जगहों में 1 मई से मास्क पहनना अब अनिवार्य नहीं है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी खुद को सेल्फ आइसोलेट करना भी अब अनिवार्य नहीं होगा। परिवार के डॉक्टर अपनी स्थिति के आधार पर अपने मरीजों की बीमारी की छुट्टी की अवधि तय करेंगे। नेशनल सेंटर फॉर पब्लिक हेल्थ 1 मई से संक्रमित लोगों के संपर्कों पर प्रश्नावली एकत्र नहीं करेगा। हालांकि, केंद्र कोरोनावायरस के प्रकोप की जांच करना जारी रखेगा। देश में सोमवार की सुबह तक कोरोना मामलों और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,058,431 और 9,098 हो गई है। --आईएएनएस एसएस/एसकेपी