lebanon-assures-support-to-saudi-arabia
lebanon-assures-support-to-saudi-arabia 
दुनिया

लेबनान ने सऊदी अरब को समर्थन देने का आश्वासन दिया

Raftaar Desk - P2

बेरुत, 5 नवंबर (आईएएनएस)। लेबनान के विदेश मामलों के मंत्रालय ने सऊदी अरब पर दो ड्रोन के जरिये हमला करने के एक असफल प्रयास की निंदा की है। लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। मंत्रालय का बयान गुरुवार को ऐसे समय आया है जब लेबनान के सूचना मंत्री जॉर्ज कोडार्ही द्वारा यमन में सऊदी अरब के युद्ध की आलोचना करने वाली टिप्पणियों से लेबनान-सऊदी संबंध खराब हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले शुक्रवार को सऊदी अरब ने कोडार्ही के बयानों के विरोध में लेबनान के राजदूत को निष्कासित कर दिया था और लेबनान से सभी आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। यमन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को लेबनान के अधिकारियों को एक पत्र सौंपने के बाद परामर्श के लिए बेरूत से अपने राजदूत को वापस बुला लिया। कोडार्ही ने मंत्री के रूप में अपनी नियुक्ति के हफ्तों पहले दर्ज एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा, कि यमन में हूती वर्षों से बाहरी आक्रमण का सामना करते हुए अपना बचाव कर रहे है। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस