kyrgyz-president-sacks-foreign-minister
kyrgyz-president-sacks-foreign-minister 
दुनिया

किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री को किया बर्खास्त

Raftaar Desk - P2

बिश्केक, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। किर्गिस्तान के विदेश मंत्री रुस्लान कजाकबाएव को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। ये जानकारी किर्गिस्तान के राष्ट्रपति की प्रेस सेवा ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसी डिक्री पर शुक्रवार को राष्ट्रपति सादिर झापरोव ने हस्ताक्षर किए। राष्ट्रपति की प्रेस सेवा ने एक अन्य डिक्री द्वारा जापारोव ने जीनबेक कुलुबेव को विदेश मामलों के कार्यवाहक मंत्री के रूप में नियुक्त किया। कजाकबाएव ने अक्टूबर 2020 से किर्गिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया है। कुलुबाएव ने पहले किर्गिस्तान के राष्ट्रपति प्रशासन के विदेश नीति विभाग के प्रमुख के रूप में कार्य किया था। --आईएएनएस एसएस/आरएचए