kovid-19-un-team-activated-to-help-india
kovid-19-un-team-activated-to-help-india 
दुनिया

कोविड-19 : भारत को मदद पहुंचाने के लिए सक्रिय हुई संयुक्त राष्ट्र की टीम

Raftaar Desk - P2

संयुक्त राष्ट्र, 29 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के बेकाबू होते हालात के बीच संयुक्त राष्ट्र की टीम भारत को मदद करने के लिए लगातार सक्रिय हैं। संयुक्त राष्ट्र की टीम भारत भेजने के लिए 7000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, कोरोना टेस्टिंग मशीन और अन्य उपकरण का प्रबंध करने में जुटी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि रेजिडेंट को-आर्डिनेटर रेनाटा लोक डेसालियन के नेतृत्व वाली हमारी टीम भारतीय प्रशासन को सहयोग कर रही है। उन्होंने बताया कि हमारी टीम मोबाइल हॉस्पिटल बनाने में भी मदद कर रही है। डब्ल्यूएचओ और यूनीसेफ संयुक्त रूप से मेडिकल समेत अन्य उपकरणों के प्रबंध में जुटी हैं। हक ने बताया कि डब्ल्यूएचओ मोबाइल हॉस्पिटल यूनिट्स और लैबोरेट्री स्थापित करने में सहयोग कर रहा है। डब्ल्यूएचओ के लगभग 2600 फील्ड अधिकारी भी हेल्थ डिपार्टमेंट की मदद के लिए तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय राज्य महाराष्ट्र में यूनीसेफ के विशेषज्ञ काम कर रहे हैं। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र की टीम लोगों को मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और दो गज की दूरी के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक कर रही है। डब्ल्यूएचओ के दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र की निदेशक डॉ. पूनम खेतरपाल सिंह ने बताया कि हमें तेजी से काम करना होगा। अस्पताल की क्षमताओं को बढ़ाना होगा और मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने होंगे, जो जीवन बचाने के लिए आवश्यक है। हिन्दुस्थान समाचार/ सुप्रभा सक्सेना