Japan: First case of new type of Corona revealed
Japan: First case of new type of Corona revealed 
दुनिया

जापानः कोरोना के नए प्रकार का पहला मामला आया सामने

Raftaar Desk - P2

टोक्यो, 29 दिसम्बर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए प्रकार का पहला मामला जापान में सामने आया है। 19 दिसम्बर को एक महिला दक्षिण अफ्रीका से जापान आई थी, वह कोरोना के नए प्रकार (501.V2) से संक्रमित पाई गई है। जापान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस महीने की शुरुआत में कोरोना के नए प्रकार के 6 मामले जापान में सामने आए हैं। जिसके बाद जापान में वायरस के नए प्रकार के कुल 15 नए मामले सामने आए हैं। दक्षिण-अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा ने कोरोना के कारण लगाए गए नए प्रतिबंधों की घोषणा की है। इसमें मास्क पहनना और कर्फ्यू को बढ़ाना शामिल है। इस महीने की शुरुआत में यूके के स्वास्थ्य अधिकारियों ने घोषणा की थी कि देश में कोरोना के एक नए प्रकार का पता लगा है जो अधिक तेजी से फैलता है। कई देशों ने यूके से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in