israel-remembers-martyred-soldiers-those-who-lost-their-lives-in-terrorist-attacks
israel-remembers-martyred-soldiers-those-who-lost-their-lives-in-terrorist-attacks 
दुनिया

इजरायल ने शहीद सैनिकों, आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले लोगों को याद किया

Raftaar Desk - P2

यरुशलम, 4 मई (आईएएनएस)। इजरायल ने मंगलवार को वार्षिक स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में अपने शहीद सैनिकों और आतंक का शिकार हुए लोगों को याद किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक स्मृति दिवस के दिन सैन्य सेवा और युद्धों के दौरान मारे गए सैनिकों के साथ-साथ हमलों के शिकार नागरिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है। दिन में पहले एक स्मारक सेवा के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने इजरायल समाज में बढ़ते राजनीतिक ध्रुवीकरण और आंतरिक विभाजन के बीच एकता का आह्वान किया। उन्होंने कहा, सिर्फ 19 या 20 के युवा, जो अब वापस लौटकर नहीं आएंगे। मैं उनके नाम नहीं बोल सकता, लेकिन मेरा मानना है कि वे हमसे यही पूछना चाहेंगे कि साथ रहना जारी रखें। हमारे लोगों के बीच विभाजन न होने दें। जेरूसलम में पश्चिमी दीवार पर आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रपति इसाक हजरेग, सेना प्रमुख अवीव कोचवी, वरिष्ठ सैन्य और पुलिस अधिकारी और शोक संतप्त परिवार शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, आने वाले 24 घंटे में मंगलवार देर शाम से बुधवार शाम तक देश भर में कई अन्य समारोह आयोजित किए जाएंगे। --आईएएनएस एसएस/आरएचए