islamabad-medical-college-makes-it-mandatory-for-all-girl-students-to-wear-hijab-on-valentine39s-day
islamabad-medical-college-makes-it-mandatory-for-all-girl-students-to-wear-hijab-on-valentine39s-day 
दुनिया

इस्लामाबाद मेडिकल कॉलेज ने वैलेंटाइन डे के दिन सभी छात्राओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य किया

Raftaar Desk - P2

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के इस्लामाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज ने निर्देश जारी करते हुए सभी छात्राओं के लिए वेलैंटाइन डे पर हिजाब पहनना और छात्रों के लिए नमाज के समय पहनी जाने वाली सफेद टोपी पहनना अनिवार्य कर दिया है। फ्राइडे टाइम्स के मुताबिक मेडिकल कॉलेज ने छात्र और छात्राओं के बीच हर समय दो मीटर की दूरी बनाये रखने का भी निर्देश जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार,कॉलेज ने छात्रों को वैलेंटाइन डे मनाने और युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाने वाली किसी भी गतिविधि में शामिल होने से मना किया है। कॉलेज के मुताबिक यूनिवर्सिटी के ड्र्रेस कोर्ड के अनुसार सभी छात्राओं को हिजाब पहने रहना है, जिससे उनका सिर,गर्दन और सीना ढंका हो। सभी छात्र सफेद टोपी पहनेंगे। कॉलेज का कहना है कि 20 कर्मचारी वैलेंटाइन डे के दिन परिसर में गश्त करते रहेंगे। जो भी लोग इन नियमों का उल्लंघन करते पाये जायेंगे, उन पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा। --आईएएनएस एकेएस/आरजेएस