iraqi-intelligence-officer-killed-in-baghdad
iraqi-intelligence-officer-killed-in-baghdad 
दुनिया

बगदाद में इराकी खुफिया अधिकारी की हत्या

Raftaar Desk - P2

बगदाद, 8 जून (आईएएनएस)। राजधानी बगदादी में अज्ञात बंदूकधारियों ने इराकी राष्ट्रीय खुफिया सेवा (आईएनआईएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी की हत्या कर दी आतंरिक मंत्रालय के एक सूत्र ने इसकी सूचना दी है। नाम न जाहिर करने की शर्त पर सूत्र ने सिन्हुआ समाचार से कहा कि अधिकारी की पहचान निब्रास फरमान के रूप में की गई है। सोमवार को बंदूकधारियों ने अल-बालादियात में उनके घर के सामने अपने साइलेंस्ड हथियारों से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। सूत्र ने कहा कि सुरक्षा बलों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। मार्च में बगदाद के पड़ोस में स्थित मंसूर में अज्ञात बंदूकधारियों ने आईएनआईएस के एक अन्य अधिकारी मोहम्मद लैथ की हत्या कर दी थी। सुरक्षा अधिकारियों और कुछ नागरिक कार्यकतार्ओं की बार-बार इस तरह से हुई हत्याएं, इराकी सरकार और राजनीतिक दलों द्वारा देश में कुछ सशस्त्र समूहों के अनियंत्रित हथियारों को रोकने के प्रयास के बावजूद जारी है। --आईएएनएस एएसएन