इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कोरोना की दूसरी लहर की चेतावनी दी
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कोरोना की दूसरी लहर की चेतावनी दी 
दुनिया

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कोरोना की दूसरी लहर की चेतावनी दी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.स.)। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने मंगलवार को कोरोना की दूसरी लहर की चेतावनी दी है। यह चेतावनी कई विदेशी राष्ट्रों में लॉकडाउन में ढील और व्यापार संबधी गतिविधियों को फिर से खोलने का बाद संक्रमण का खतरा बढ़ने के बाद दी गई है। उन्होनें प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वह अपनी तैयारी करके रखें। मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में उन्होंने कहा कि हमें दूसरी लहर की संभावना को लेकर सतर्क रहना चाहिए। दरअसल इंडोनेशिया में हाल ही में कोरोना के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी गई है और व्यापारिक गतिविधियों को फिर से शुरू किया गया है। इसके साथ ही यात्रा स्थलों को भी खोल दिया गया है। इसके बाद फिर से संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया में इससे पहले 1,00,303 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए जबकि 4,838 लोगों की मौत हो गई है। दूसरे दौर में देश में रेड जोन 35 से बढ़कर 53 हो गए हैं ऑरेंज जोन 169 से बढ़कर 185 हो गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in