india-will-provide-vaccine-consignment-to-mexico
india-will-provide-vaccine-consignment-to-mexico 
दुनिया

मेक्सिको को मदद स्वरूप वैक्सीन की खेप देगा भारत

Raftaar Desk - P2

सुप्रभा सक्सेना मेक्सिको सिटी, 11 फरवरी (हि.स.)। मेक्सिको की राष्ट्रपति एंड्रेज मानुएल लोपेज ने बताया है कि मेक्सिको को भारत से एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन की खेप मदद स्वरूप उपलब्ध कराई जाएगी। मेक्सिको में भारत के दूत मनप्रीत वोहरा ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत मेक्सिको को 500,000 वैक्सीन की खेप उपलब्ध कराएगा, जो भारत में विकसित की गई है। इनके रविवार तक मेक्सिको पहुंचने की संभावना है। दरअसल, भारत के सीरम इंस्टीट्यूट में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन विकसित की गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले वैक्सीन मैत्री अभियान के तहत डोमीनिका और बर्बाडोस में भी भारत मदद स्वरूप वैक्सीन उपलब्ध करा चुका है। साथ-साथ नेपाल ,भूटान, मालदीव्स और बांग्लादेश को भी वैक्सीन उपलब्ध कराई जा चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in