greece-cyprus-israel-pledge-to-boost-energy-cooperation
greece-cyprus-israel-pledge-to-boost-energy-cooperation 
दुनिया

ग्रीस, साइप्रस, इजरायल ने ऊर्जा सहयोग को बढ़ावा देने का लिया संकल्प

Raftaar Desk - P2

एथेंस, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। ग्रीस, साइप्रस और इजरायल ने मंगलवार को ग्रीस की राजधानी एथेंस में यूक्रेन-रूस संकट के मद्देनजर ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने का संकल्प लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रियों की त्रिपक्षीय बैठक के बाद ग्रीस के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास ने कहा, गैस आपूर्ति में विविधता लाना हमारी प्राथमिकता है। इजरायल के विदेश मंत्री यायर लैपिड ने कहा, यूक्रेन में संघर्ष यूरोपीय और मध्य पूर्वी ऊर्जा बाजारों की संरचना को बदलने के लिए है। उन्होंने आगे कहा, यहां जोखिम हैं, लेकिन ऐसे अवसर भी हैं जिनकी हमें एक साथ जांच करनी चाहिए। साइप्रस के विदेश मंत्री इयोनिस कसौलाइड्स ने कहा, तीन देश लेवेंटाइन कॉरिडोर (पूर्वी भूमध्यसागर में) से विविध, सुरक्षित और स्वच्छ ऊर्जा (गैस) आपूर्ति के लिए यूरोप की खोज के समाधान का हिस्सा हो सकते हैं। --आईएएनएस एसएस/एसकेके