funny-customs-on-the-day-of-summer
funny-customs-on-the-day-of-summer 
दुनिया

ग्रीष्मारंभ के दिन मजेदार रीति रिवाज

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 4 मई (आईएएनएस)। चीनी पंचांग में 24 सौरावधियों में से 7वीं सौरावधि होती है ग्रीष्मारंभ। इस साल ग्रीष्मारंभ 5 मई को है। ग्रीष्मारंभ के दिन मजेदार लोक गतिविधियों का आयोजन होता है। कहावत है कि ग्रीष्मारंभ के दिन गले में अंडा लटकाया जाता है, तो बच्चे गर्मियों में बीमार नहीं पड़ते हैं। ग्रीष्मारंभ के दिन उबले अंडे को रंगीन रेशमी से बने डोरी बैग में डालकर बच्चों के गले में लटकाया जाता है। कामना है कि बच्चे स्वस्थ रहे। अंडों पर बच्चे रंगारंग चित्र बनाते हैं और उनसे खेलते हैं। दक्षिण चीन में ग्रीष्मारंभ के दिन वजन तौलने की परंपरा होती है। दोपहर का भोजन खाने के बाद लोग तराजू पर बच्चे का वजन तौलते हैं, साथ में शुभ बातें भी बोलते हैं। आशा है कि बच्चे सौभाग्यशाली होंगे और स्वस्थ रहेंगे। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम