foreign-capital39s-confidence-in-the-chinese-market-remained-strong
foreign-capital39s-confidence-in-the-chinese-market-remained-strong 
दुनिया

चीनी बाजार के प्रति विदेशी पूंजी का विश्वास मजबूत रहा

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 17 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा हाल में जारी आंकड़े बताते हैं कि इस साल के जनवरी महीने में बैंकिंग, स्टॉक और बीमा के क्षेत्रों को छोड़कर चीन ने विदेशी पूंजी के वास्तविक इस्तेमाल की राशि 15.84 अरब डॉलर तक पहुंची, जिसमें 2021 की इसी अवधि की तुलना में 17.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इन आंकड़ों ने लोगों को महत्वपूर्ण संकेत दिया कि चीनी बाजार के प्रति विदेशी पूंजी का विश्वास मजबूत रहा है। विदेशी लोग इसलिए चीन में निवेश करना चाहते हैं, क्योंकि चीनी बाजार से उन्हें लाभ मिलता है। महामारी के प्रकोप में विदेशी उद्यमों ने चीन में काफी मात्रा में निवेश बढ़ाया, यह चीन में कारगर रूप से महामारी की रोकथाम करने का परिणाम है, साथ ही चीन में सुपर बाजार की मनोहरता भी दिखती है। चीन में सॉफ्ट वातावरण निरंतर श्रेष्ठ होता रहा है। इधर के वर्षों में चीन खुलेपन का विस्तार कर रहा है और व्यापार माहौल को अच्छा बनाता रहा है। चीन में निवेश करने से अंतर्राष्ट्रीय उद्यमों को और सुरक्षित महसूस हुआ है। इस साल के 1 जनवरी को आरसीईपी प्रभावी हुआ। भविष्य में इस क्षेत्र में आर्थिक सहयोग का बड़ा विकास होने की बड़ी संभावना है। यह वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान के लिए अति महत्वपूर्ण है। हम अनुमान लगा सकते हैं कि ज्यादा से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय उद्यम यह समझेंगे कि चीन में निवेश करने से वे और बड़ा लाभ पा सकेंगे। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम