finland-became-the-world39s-happiest-country-for-the-fourth-time-in-a-row
finland-became-the-world39s-happiest-country-for-the-fourth-time-in-a-row 
दुनिया

फिनलैंड लगातार चौथी बार बना दुनिया का सबसे खुशहाल देश

Raftaar Desk - P2

हेलसिंकी, 19 मार्च (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक रिपोर्ट में फिनलैंड को कोराना महामारी के बाद भी दुनिया का सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह उनके लिए हैरान करने वाली बात नहीं है। फिनलैंड में विश्वास को परस्पर हमेशा सबसे ऊंचा स्थान दिया जाता है और कोरोना महामारी के समय में भी यही विश्वास लोगों की जिंदगियां बचाने में काम आया है। फिनलैंड लगातार चौथी बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश घोषित हुआ है। वर्ल्ड हैपीनेस की रिपोर्ट के अनुसार यह सर्वेक्षण इस आधार पर किया गया कि यहां के नागरिक खुद को कितना सुरक्षित महसूस करते हैं और कितना खुश रहते हैं। उल्लेखनीय है कि फिनलैंड उन 23 देशों में से एक हैं, जहां पर सरकार का नेतृत्व एक महिला कर रही हैं। कोलंबिया विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवेलपमेंट के सह संपादक जेफ्री डी शाश ने बताया कि महामारी हमें हमारे वैश्विक पर्यावरणीय खतरों, सहयोग करने की तत्काल आवश्यकता और वैश्विक स्तर पर कठिनाइयों की याद दिलाती है। दुनिया के खुशहाल देशों की सूची में फिनलैंड के अलावा डेनमार्क, स्विटजरलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, नीदरलैंड, लक्जमबर्ग और न्यूजीलैंड शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना