famous-scholar-in-singapore-said-successful-experience-of-china-is-worth-learning
famous-scholar-in-singapore-said-successful-experience-of-china-is-worth-learning 
दुनिया

सिंगापुर में मशहूर विद्वान बोले, चीन का सफल अनुभव सीखने योग्य है

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 1 जुलाई (आईएएनएस)। सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के एशिया अनुसंधान संस्थान के उत्कृष्ट अकादमीशियन, संयुक्त राष्ट्र स्थित सिंगापुर के भूतपूर्व स्थाई प्रतिनिधि महबूबनी ने हाल ही में चाइना मीडिया ग्रुप के संवाददाता को दिए एक खास इन्टरव्यू में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीन ने शानदार विकसित उपलब्धियां प्राप्त कीं। चीन का सफल अनुभव दुनिया में कई देशों के लिए सीखने योग्य है। उन्होंने कहा कि सीपीसी के नेतृत्व में चीन के अर्थतंत्र और समाज सहित विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल हुई, यह विश्व के दायरे में बहुत सार्थक है। उनके विचार में चीन में इतनी बड़ी उपलब्धियों की प्राप्ति के कई कारण हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि चीन विदेशों के लिए खुलेपन पर कायम रहा है, आर्थिक भूमंडलीकरण का अभ्यास करते हुए इसकी सक्रियता के साथ रक्षा करता है। महबूबनी ने कहा कि चीन के विकास का अनुभव दुनिया भर में कई देशों के लिए सीखने लायक है, क्योंकि भू-राजनीतिक टकराव की तुलना में समान विकास की तलाश करना मानव जाति का समान लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने विश्लेषण करते हुए कहा कि बीते सौ सालों में चीन समेत एशियाई देशों के उत्थान से वैश्विक प्रक्रिया पर अहम प्रभाव पड़ा। वर्तमान में सौ सालों में अभूतपूर्व परिवर्तन की स्थिति वैश्विक परिस्थिति के प्रति किया गया उत्कृष्ट रणनीतिक निष्कर्ष है, और साथ ही साथ, यह मानव जाति द्वारा पकड़ा जाने वाला ऐतिहासिक सुअवसर भी है। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके/एएनएम