drone-attack-on-military-camp-near-baghdad-airport
drone-attack-on-military-camp-near-baghdad-airport 
दुनिया

बगदाद हवाई अड्डे के पास स्थित सैन्य शिविर पर ड्रोन से हमला

Raftaar Desk - P2

बगदाद, 15 जून (आईएएनएस)। बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र में स्थित एक सैन्य शिविर को निशाना बनाकर ड्रोन से हमला किया गया है। अमेरिकी सेना के आवास वाले इस सैन्य अड्डे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। सुरक्षा सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। सूत्रों ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि सोमवार को सैन्य शिविर के बाहर की ओर स्थित घेरे में ड्रोन की मदद से एक बम गिराया गया। 9 जून को तीन ड्रोन की मदद से दक्षिण-पश्चिमी बगदाद के हवाई अड्डे पर बसे सैन्य अड्डे पर हमला किया गया था। इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड के एक बयान के अनुसार, इनमें से एक ड्रोन को मार गिराया गया। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इराक में अमेरिकी सैनिकों के आवास वाले इराकी सैन्य ठिकानों और ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास को अक्सर मोर्टार और रॉकेट हमलों से निशाना बनाया जाता रहा है। --आईएएनएस एएसएन