dozens-of-palestinians-injured-in-west-bank-clashes
dozens-of-palestinians-injured-in-west-bank-clashes 
दुनिया

वेस्ट बैंक झड़पों में दर्जनों फिलीस्तीनी घायल

Raftaar Desk - P2

रामल्लाह, 21 मई (आईएएनएस)। वेस्ट बैंक के कई कस्बों और गांवों में इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष में दर्जनों फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी के हवाले से बताया कि घायलों में से तीन को गोला बारूद से, 71 को रबर की गोलियों से और दर्जनों को आंसू गैस के गोले दागे गए। वेस्ट बैंक के कुछ गांवों के पास भीषण झड़पें हुई हैं और फिलिस्तीनी भूमि पर यहूदी बस्ती बसाने का विरोध कर रहे दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए और इजरायली सैनिकों पर पत्थर फेंके। दक्षिणी वेस्ट बैंक शहर हेब्रोन के पास एक क्षेत्र में इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष के दौरान दर्जनों फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों को आंसू गैस के गोले का सामना करना पड़ा। फिलिस्तीनी कार्यकर्ता फौद अल-अमौर ने सिन्हुआ को बताया कि स्थानीय निवासियों, विदेशी और फिलिस्तीनी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र से आठ समुदायों को विस्थापित करने के एक इजराइली अदालत के फैसले का विरोध किया। फिलिस्तीनियों ने शुक्रवार को वेस्ट बैंक के गांवों, कस्बों और शहरों में साप्ताहिक प्रदर्शनों का आयोजन किया ताकि इजरायल के निपटान विस्तार और भूमि जब्ती की निंदा की जा सके। --आईएएनएस एसकेके/एमएसए