distribution-of-ballot-boxes-for-the-lebanese-parliamentary-elections
distribution-of-ballot-boxes-for-the-lebanese-parliamentary-elections 
दुनिया

लेबनान के संसदीय चुनावों के लिए मतपेटियों का वितरण

Raftaar Desk - P2

बेरुत, 15 मई (आईएएनएस)। रविवार को लेबनान में होने वाले संसदीय चुनाव को लेकर वहां पर अधिकारियों ने पूरे देश में मतपेटियों का वितरण किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव के दौरान सुचारू चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने, शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हजारों सैनिकों को मतदान केंद्रों के पास तैनात किया गया है। आंतरिक और नगर पालिका मंत्री बासम मावलावी ने शनिवार देर रात कहा, सुरक्षा स्थिति नियंत्रण में है और केंद्रों की सुरक्षा और चुनावी प्रक्रिया की अखंडता की गारंटी के लिए एक कड़ी सुरक्षा योजना तैयार की गई है। आपको बता दें कि इस चुनाव में 128 सीटों वाली संसद के लिए 118 महिलाओं सहित कुल 718 उम्मीदवार मैदान में हैं। रविवार के मतदान से पहले लेबनान के प्रवासियों के लिए पहले दौर का मतदान 6 मई को ईरान में हुआ था, और दूसरा चरण 8 मई को एशिया, अफ्रीका और यूरोप के 49 देशों में हुआ था। लेबनान की सांप्रदायिक शक्ति-साझाकरण प्रणाली अपनी संसद में धार्मिक संप्रदायों के आधार पर सीटें आवंटित करती है, जिसमें सुन्नी और शिया मुस्लिम, विभिन्न ईसाई संप्रदाय और ड्रूज शामिल हैं। राष्ट्रपति हमेशा एक ईसाई होता है, जबकि प्रधानमंत्री एक सुन्नी और संसद अध्यक्ष एक शिया होना चाहिए। यह चुनाव ऐसे वक्त हो रहाहै जब लेबनान करीब तीन साल से आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देश की करेंसी 2019 के बाद से करीब 90 प्रतिशत तक मूल्य खो चुकी है, जबकि 70 प्रतिशत से अधिक आबादी गरीबी में डूबी हुई है। --आईएएनएस पीटी/एसकेपी