disappointment-at-the-dissolution-of-the-afghan-independent-terminator-commission
disappointment-at-the-dissolution-of-the-afghan-independent-terminator-commission 
दुनिया

अफ़ग़ान स्वतंत्र मानावधिकार आयोग के विघटन पर निराशा

Raftaar Desk - P2

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बाशेलेट ने अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान द्वारा देश के स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग को विघटित करने के फ़ैसले पर घोर निराशा व्यक्त की है. #Afghanistan: “I am dismayed at the reported decision of the Taliban to dissolve the country’s Independent Human Rights Commission” - @mbachelet. “Its loss will be a deeply retrograde step for all Afghans and Afghan civil society.” https://t.co/RvtKlnpVTK pic.twitter.com/VgS50EdgB6 — UN Human Rights (@UNHumanRights) May 19, 2022 मानवाधिकार उच्चायुक्त ने गुरूवार को जारी एक वक्तव्य में कहा कि अफ़ग़ान स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग ने अनेक वर्षों के दौरान, अत्यन्त कठिन परिस्थितियों में, असाधारण काम किया है, जिसमें तमाम अफ़ग़ान लोगों के मानवाधिकारों पर ध्यान आकर्षित किया गया. उनमें संघर्ष के तमाम पक्षों से सम्बद्ध प्रभावित लोग शामिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अलबत्ता, ये मानवाधिकार आयोग अगस्त 2021 के बाद से ज़मीनी स्तर पर काम करने में नाकाम रहा है. मानवाधिकार प्रमुख ने कहा कि अफ़ग़ान स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग, मानवाधिकारों के लिये आवाज़ बुलन्द करने और यूएन मानवाधिकार संगठनों के लिये भी एक विश्वसनीय साझीदार रहा है. इस आयोग का ख़त्म होना, तमाम अफ़ग़ान लोगों और अफ़ग़ान सिविल सोसायटी के लिये, पीछे की ओर जाने वाला एक क़दम होगा. मिशेल बाशेलेट ने कहा, “इस वर्ष मार्च में, मैंने अपनी क़ाबुल यात्रा के दौरान अफ़ग़ान सत्ता पर क़ाबिज़ अधिकारियों के साथ एक ऐसी स्वतंत्र मानवाधिकार प्रणाली फिर से स्थापित किये जाने की महत्ता पर बातचीत की थी जिस तक, आम लोगों की शिकायतें पहुँच सकें, और आम लोगों की चिन्ताएँ व शिकायतें, सत्ता पर क़ाबिज़ अधिकारियों के ध्यान में लाई जा सकें.” --संयुक्त राष्ट्र समाचार/UN News