corona-vaccination-program-officially-started-in-new-zealand
corona-vaccination-program-officially-started-in-new-zealand 
दुनिया

न्यूजीलैंड में आधिकारिक रूप से शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम

Raftaar Desk - P2

वेलिंगटन, 20 फरवरी (हि.स.)। न्यूजीलैंड में शनिवार को आधिकारिक रूप से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। ऑकलैंड में एकांतवास (क्वारंटीन) में रह रहे सीमा पर तैनात जवानों को टीका लगाकर इसकी शुरुआत की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल एश्ले ब्लूमफील्ड ने बताया कि सीमा पर तैनात जवानों को टीका लगाकर देश कोरोना महामारी से निपटने की दिशा में एक अहम मुकाम पर पहुंच गय़ा है। सीमा पर तैनात कार्यबल को सबसे पहले टीकाकृत करके इतिहास के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। यह न्यूजीलैंड के लोगों को सुरक्षित रखने की ओर बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि सोमवार को वेलिंगटन, बुधवार को क्राइस्टचर्च और इसके बाद बाकी के क्वारंटीन फैसिलिटी में रहे रहे वर्कर्स को वैक्सीनेट किया जाएगा। इस बार सीमा पर तैनात जवानों को वैक्सीनेट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाए तो इसके बाद सामान्य लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड में ऑकलैंड शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है और इसके बाद देश के दूसरे स्थानों को रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना