corona-cases-rise-after-spain-abolishes-face-mask-requirement
corona-cases-rise-after-spain-abolishes-face-mask-requirement 
दुनिया

स्पेन में फेस मास्क अनिवार्यता समाप्त करने के बाद कोरोना मामले बढ़े

Raftaar Desk - P2

मैड्रिड, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। स्पेन में अनिवार्य रूप से इंडोर फेस मास्क लगाना बंद किए जाने के बाद कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि वायरस की 14 दिनों की घटना प्रति 100,000 निवासियों पर 555.47 मामलों से बढ़कर 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में 608.16 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय अब केवल 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 14-दिवसीय घटना प्रकाशित की। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की अस्पताल में रहने की संख्या में केवल 5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, हालांकि कोरोना मरीजों की संख्या आईसीयू में बढ़कर 4 प्रतिशत हो गई। अधिकारियों ने ईस्टर की छुट्टियों के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों का एक-दूसरे से मिलना और घर के अंदर फेस मास्क के अनिवार्य उपयोग की समाप्ति को जिम्मेदार ठहराया, जो ईस्टर की छुट्टी के ठीक बाद 20 अप्रैल को लागू हुआ। --आईएएनएस एसएस/एसकेके