chinese-foreign-minister-will-visit-three-central-asian-countries-china
chinese-foreign-minister-will-visit-three-central-asian-countries-china 
दुनिया

चीनी विदेश मंत्री तीन मध्य एशियाई देशों का दौरा करेंगे : चीन

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 10 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 9 जुलाई को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी 12 से 16 जुलाई तक तुर्कमानिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान का दौरा करेंगे और शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) सदस्य देशों के विदेशमंत्री परिषद सम्मेलन, एससीओ-अफगानिस्तान संपर्क दल विदेशमंत्री सम्मेलन, मध्य और दक्षिण एशिया: क्षेत्रीय संपर्क के लिए चुनौतियां और अवसर उच्चस्तरीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। वांग वनपिन ने कहा कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी की वर्तमान द्विपक्षीय और बहुपक्षीय यात्रा चीन की मध्य एशियाई देशों के साथ पारंपरिक मैत्री और सहयोग को मजबूत करने, शांगहाई सहयोग संगठन के विकास को बढ़ावा देने, अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता को बढ़ाने, बेल्ट एंड रोड के सह-निर्माण और क्षेत्रीय संपर्क के निर्माण को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण राजनयिक कार्रवाई है। वांग ने कहा कि यात्रा के दौरान वांग यी तीन मध्य एशियाई देशों के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे, तीनों देशों के विदेश मंत्रियों से वार्ता करेंगे, शांगहाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन और अन्य बहुपक्षीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे, और सम्मेलन में उपस्थित अन्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान करेंगे। विश्वास है कि वर्तमान यात्रा चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और विभिन्न देशों के नेताओं के बीच संपन्न महत्वपूर्ण सहमतियों को लागू करने, द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को गहरा करने, बेल्ट एंड रोड के उच्च गुणवत्ता वाले सहनिर्माण को बढ़ाने, और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए नए योगदान देगी। ( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग ) --आईएएनएस एएनएम