china-will-advance-economic-globalization
china-will-advance-economic-globalization 
दुनिया

आर्थिक भूमंडलीकरण को आगे बढ़ाएगा चीन

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 21 जून (आईएएनएस)। 21 जून को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में चीन के कई अधिकारियों ने हाल में जारी किए गए हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह कानून पर ठोस प्रकाश डाला और एक स्पष्ट संकेत जारी किया कि चीन दृढ़ता से खुलेपन का विस्तार करेगा और आर्थिक भूमंडलीकरण को आगे बढ़ाएगा। 2020 के 1 जून को हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह का निर्माण शुरू हुआ। आंकड़े बताते हैं कि 2020 में हाईनान में कार्गो के आयात-निर्यात की कुल रकम 93.51 अरब युआन तक पहुंची, जो देश की औसत वृद्धि दर से 1.2 प्रतिशत अधिक रही। 2020 में हाईनान ने करीब 3 अरब डॉलर की विदेशी पूंजी का इस्तेमाल किया, जबकि 2021 की पहली तिमाही में यह मात्रा 56 करोड़ डॉलर थी, जो साल-दर-साल 4.3 गुना बढ़ी। हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह कानून बनाने से हाईनान में उच्चस्तरीय खुलेपन के लिए सैद्धांतिक और बुनियादी कानूनी गारंटी दी गई है। व्यापार, निवेश की स्वतंत्रता हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह के निर्माण की प्राथमिकता है। कानूनी प्रशासन सबसे अच्छा व्यापार माहौल है। हाईनान में इस कानून के जारी होने के बाद हाईनान में और आकर्षक व्यापार माहौल तैयार किया जाएगा। साथ ही विदेशी कारोबारों के हाईनान में व्यापार करने के संकल्प और विश्वास को भी मजबूत किया जाएगा। लेकिन खुलेपन का विस्तार करने के साथ जोखिम की रोकथाम भी अहम है। इस कानून के अनुसार, हाईनान में जोखिम पूर्व-चेतावनी और रोकथाम व्यवस्था की स्थापना की जाएगी। योजनानुसार, हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह में व्यापार माहौल 2025 तक देश के समुन्नत स्तर तक पहुंचेगा, जबकि 2035 तक चीन के खुले अर्थतंत्र का मिसाल क्षेत्र स्थापित किया जाएगा। चीन खुलेपन का द्वार कभी नहीं बंद करेगा, जबकि और ज्यादा खोलेगा। दुनिया भी इससे विकास के और अधिक अवसर पा सकेगी। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके/एएनएम