china-urges-international-community-to-stabilize-global-grain-market
china-urges-international-community-to-stabilize-global-grain-market 
दुनिया

चीन ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से वैश्विक अनाज बाजार को स्थिर बनाने की अपील की

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 20 मई (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र में स्थित चीनी स्थाई प्रतिनिधि च्यांग ज्वून ने 19 मई को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से समन्वय कार्रवाई को मजबूत कर वैश्विक अनाज बाजार को स्थिर बनाने की अपील की। च्यांग ज्वून ने उसी दिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा आयोजित संघर्ष व अनाज सुरक्षा मामले की बहस में कहा कि इस बार का अनाज संकट कम आपूर्ति, अवरुद्ध परिसंचरण और खास तौर पर बढ़ती कीमतों के कारण से पैदा हुआ है। आपूर्ति के अभाव को दूर करने के लिये अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एक साथ कोशिश करनी होगी। साथ ही, विविध अनाज आपूर्ति खोजना और अंतर्राष्ट्रीय कृषि व्यापार के सुचारु संचालन को बनाए रखना चाहिये। यूक्रेन, रूस और बेलारूस के कृषि उत्पादों और उर्वरकों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में वापस करना बहुत महत्वपूर्ण है। चीन ने अनाज उत्पादन व निर्यात पर लगे एकतरफा प्रतिबंधों को जल्द से जल्द हटाने का आह्वान किया, ताकि अनाज उत्पादन व आपूर्ति को स्थिर व सुचारु बनाया जा सके। च्यांग ज्वून के अनुसार कोविड-19 महामारी, चरम मौसम, आर्थिक मंदी, और भू-राजनीतिक संघर्ष आदि तत्वों के प्रभाव से वर्तमान में अनाज की कीमतों में बड़ी वृद्धि हुई है। आपूर्ति व मांग के बीच असंतुलित मामला ज्यादा स्पष्ट बन गया है और व्यापक विकासशील देशों पर बड़ा असर पड़ता है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को व्यापक रूप से अनाज सुरक्षा मामले पर ध्यान देना चाहिये, एक साथ वैश्विक अनाज सुरक्षा की चुनौतियों का मुकाबला करना चाहिये। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम