china-to-cut-foreign-exchange39s-deposit-reserve-rate-by-1-percent
china-to-cut-foreign-exchange39s-deposit-reserve-rate-by-1-percent 
दुनिया

विदेशी मुद्रा की जमा-आरक्षित दर में 1 प्रतिशत की कटौती करेगा चीन

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। वित्तीय संस्थाओं द्वारा विदेशी पूंजी का इस्तेमाल करने की क्षमता को उन्नत करने के लिए चीनी जन बैंक ने निर्णय लिया है कि आगामी 15 मई से चीन वित्तीय संस्थाओं की विदेशी मुद्रा की जमा-आरक्षित दर में 1 प्रतिशत की कटौती करेगा। यानी विदेशी मुद्रा की जमा-आरक्षित दर मौजूदा 9 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक कम की जाएगी। चीनी जोंगयिन स्टॉक के वैश्विक प्रथम अर्थशास्त्री क्वान थाओ ने कहा कि विदेशी मुद्रा की जमा-आरक्षित दर में कटौती करने से बैंकों के विदेशी मुद्रा के प्रयोग की क्षमता को उन्नत किया जाएगा। इस कदम ने हालिया विदेशी मुद्रा की स्थिति के परिवर्तन को प्रतिबिंबित किया है, जो देश विदेश की विदेशी मुद्रा की तरलता में सुधार करने में मददगार साबित होगा और चीनी मुद्रा आरएमबी की विनिमय दर की स्थिरता में सक्रिय भूमिका अदा कर सकेगा। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके