china-records-highest-september-temperature-since-1961
china-records-highest-september-temperature-since-1961 
दुनिया

चीन में 1961 के बाद सितंबर का उच्चतम तापमान दर्ज किया गया

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन का राष्ट्रीय औसत तापमान सितंबर में 1961 के बाद सबसे अधिक रहा, जबकि देश के उत्तरी हिस्से में बारिश भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। इसकी घोषणा राष्ट्रीय जलवायु केंद्र ने शनिवार को की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने केंद्र के हवाले से बताया कि सामान्य वर्षों की तुलना में, 1 से 28 सितंबर तक राष्ट्रीय औसत पठन 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। सितंबर में देशभर में वर्षा का स्तर 1961 के बाद से चौथे स्थान पर रहा, जो सामान्य वर्षों की इसी अवधि की तुलना में 29.7 प्रतिशत अधिक है। उत्तरी क्षेत्रों में सितंबर की बारिश सामान्य से लगभग 1.1 गुना अधिक हुई, जो इतिहास में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। अगस्त में समाप्त हुई मौसम संबंधी गर्मियों के दौरान, उत्तरी क्षेत्रों में वर्षा 421.4 मिमी, सामान्य से 33.9 प्रतिशत अधिक और 1995 के बाद सबसे बड़ी बारिश हुई। --आईएएनएस एसएस/एएनएम