China objected to America's Taiwan and Tibet Act
China objected to America's Taiwan and Tibet Act 
दुनिया

चीन ने अमेरिका के ताइवान और तिब्बत एक्ट पर जताई आपत्ति

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 29 दिसम्बर (हि.स.)। अमेरिका के ताइवान और तिब्बत एक्ट पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर करने पर चीन ने आपत्ति जताई है। ताइवान और तिब्बत को 2.3 ट्रिलियन डॉलर पैंडेमिक एड और स्पेंडिंग पैकेज का समर्थन देने पर चीन ने चेतावनी दी है। ताइवान एश्योरेंस एक्ट 2020 और तिब्बती नीति पॉलिसी सपोर्ट एक्ट 2020 की भाषा पर चीन ने आपत्ति जताई है। इसमें संयुक्त राष्ट्र निकायों में ताइवान की सार्थक भागीदारी और नियमित हथियारों की बिक्री के लिए अमेरिकी समर्थन शामिल है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा है कि चीन इन दोनों एक्ट का पूरी तरह से विरोध करता है। चीनी सरकार अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in