china-and-russia-better-than-allies-chinese-foreign-ministry
china-and-russia-better-than-allies-chinese-foreign-ministry 
दुनिया

चीन और रूस सहयोगी से बेहतर : चीनी विदेश मंत्रालय

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 22 अक्टूबर को प्रेस वार्ता में चीन-रूस संबंधों पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की हालिया सकारात्मक टिप्पणियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि चीन और रूस सहयोगी नहीं हैं, पर उनके संबंध सहयोगियों से बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि विश्व विभिन्न देशों की जनता का विश्व है। दुनिया में मौजूद कठिनाइयों और चुनौतियों के निपटारे में विभिन्न देशों की जनता की एकता की जरूरत है। हमें बंद होने ,मुकाबले ,एकाधिकार के बजाय खुलेपन ,सहयोग और साझी जीत की जरूरत है। चीन और रूस अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ पारस्परिक सम्मान ,न्याय ,सहयोग और साझी जीत वाले नए तरह के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के निर्माण को आगे बढ़ाने को तैयार हैं, ताकि एक साथ 21वीं सदी के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का नया अध्याय जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि चालू साल चीन रूस मैत्रीपूर्ण सहयोग समझौता संपन्न होने की 20वीं वर्षगांठ है। बीस साल में चीन और रूस के नेताओं के मार्गदर्शन में चीन और रूस ने नए तरह के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का आदर्श मॉडल स्थापित किया है। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम