cancer-deaths-of-602350-americans-in-2020-cdc
cancer-deaths-of-602350-americans-in-2020-cdc 
दुनिया

2020 में 602,350 अमेरिकियों की कैंसर से हुई मौत : सीडीसी

Raftaar Desk - P2

वाशिंगटन, 11 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका में 2020 में कैंसर से कुल 602,350 लोगों की मौत हुई, लेकिन देश में इस बीमारी के कारण मृत्यु दर में गिरावट जारी है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने इसकी जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को अपने लेटेस्ट अपडेट में सीडीसी के हवाले से कहा कि हृदय रोगों के बाद कैंसर 2020 में मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण बना रहा, जबकि कोविड-19 मृत्यु का तीसरा प्रमुख कारण था। सीडीसी के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में कैंसर से होने वाली 602,350 मौतों में 284,619 महिलाएं और 317,731 पुरुष थे। फेफड़ों का कैंसर, कैंसर से होने वाली मौतों का प्रमुख कारण था, जो सभी मौतों का 23 प्रतिशत हिस्सा था। सीडीसी के अनुसार, अन्य सामान्य प्रकार कोलोन और रैक्टम, पैनक्रीस, महिला स्तन, प्रोस्टेट और लिवर और इंट्राहेपेटिक पित्त नली के कैंसर थे। 2001 से 2020 तक पिछले 20 वर्षों में, कैंसर से मृत्यु दर 27 प्रतिशत कम हो गई, जो 196.5 से 144.1 मृत्यु प्रति 100,000 जनसंख्या पर थी। --आईएएनएस एसकेके/एएनएम