bulgarian-president-asks-itn-party-to-form-new-government
bulgarian-president-asks-itn-party-to-form-new-government 
दुनिया

बुल्गेरिया के राष्ट्रपति ने आईटीएन पार्टी से नई सरकार बनाने को कहा

Raftaar Desk - P2

सोफिया, 31 जुलाई (आईएएनएस)। बुल्गेरिया के राष्ट्रपति रुमेन रादेव ने 240 सदस्यीय संसद में 65 सीट जीतने वाली सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी आईटीएन को नई सरकार बनाने के लिए कहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रादेव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के लिए आईटीएन के नामित प्लामेन निकोलोव को जनादेश(एक्सप्लेटॉरी मेंडेट) सौंपा। बुलगेरियाई संविधान के अनुसार, निकोलोव के पास अब सरकार का प्रस्ताव देने के लिए सात दिन हैं, जिसे संसद द्वारा साधारण बहुमत से अनुमोदित करना होगा। 11 जुलाई को हुए चुनाव में, बुल्गेरियाई गायक और आईटीएन पार्टी के राजनेता स्लाव ट्रिफोनोव को 24.08 प्रतिशत वोट मिले। इस बीच, जीईआरबी पार्टी और यूनियन ऑफ डेमोक्रेटिक फोर्सेज (यूडीएफ) के गठबंधन ने संसद में दूसरी सबसे बड़ी ताकत बनने के लिए 63 सीटें जीतीं। --आईएएनएस एनपी/आरएचए