british-prime-minister-boris-johnson39s-visit-to-india-from-corona-was-limited
british-prime-minister-boris-johnson39s-visit-to-india-from-corona-was-limited 
दुनिया

कोरोना से ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा हुई सीमित

Raftaar Desk - P2

लंदन, 14 अप्रैल (हि.स.)। ब्रिटेने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की बहुप्रतिक्षित भारत यात्रा कोरोना महामारी के कारण अब सीमित हो गई है। पहले से तय कार्यक्रम को कम किया गया है। हांलाकि अभी तक उनके यात्रा कार्यक्रम में हुए बदलाव और उसके अंतिम कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है। ब्रिटिश प्रवक्ता के अनुसार भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। भारत में कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर प्रधानमंत्री जॉनसन की आगामी यात्रा को लेकर नई दिल्ली के साथ संपर्क में है। प्रधानमंत्री जॉनसन अप्रैल में भारत का दौरा करेंगे। जॉनसन के भारत दौरे का मकसद ब्रिटेन के लिए और अधिक अवसरों को तलाशना है। साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के इस दौरे का उद्देश्य भारत के साथ मिलकर चीन के नापाक मंसूबों के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करना है। अमेरिका के साथ मजबूत संबंधों के साथ हिंद महासागर क्षेत्र में प्रभाव विस्तार के संदर्भ के साथ ब्रेक्जिट रखा और विदेश नीति आदि मामलों पर भी चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोरिस जानसन आमंत्रित थे लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण उनका यह दौरा रद्द हो गया था। दरअसल, यूरोपीय यूनियन से बाहर होने के बाद अब बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के लिए नई संभावनाएं तलाश रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /अजीत