beijing-winter-olympics-extraordinary
beijing-winter-olympics-extraordinary 
दुनिया

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक असाधारण रहा

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 22 फरवरी (आईएएनएस)। यह एक सच्चा असाधारण ओलंपिक है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने 20 फरवरी की रात पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के समापन समारोह में यह बात कही। वर्ष 2008 पेइचिंग ग्रीष्मकालीन ओलंपिक से वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक तक चीन ने अपने ठोस कदमों से साबित किया है कि चीन ओलंपिक आदर्श का ²ढ़ अनुसरण करता है और उसके लिए कार्रवाई करता है। चीन ने अपने वादे का पालन कर विश्व के समक्ष एक सरल ,सुरक्षित और शानदार खेल समारोह प्रस्तुत किया। 17 दिनों में 91 खेल प्रतिनिधिमंडलों के 2800 से अधिक खिलाड़ियों ने इस भव्य समारोह में भाग लिया और कई ओलंपिक रिकार्ड तोड़े। पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन से चीन में शीतकालीन खेलों में 30 करोड़ से अधिक लोगों की भागीदारी का लक्ष्य भी पूरा किया गया है। आईओसी के अनुमान चीनी शीतकालीन खेलों का बाजार मूल्य वर्ष 2025 तक 1 खरब 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक होगा, जिससे वैश्विक शीतकालीन ओलंपिक को काफी बढ़ावा मिलेगा। उल्लेखनीय बात है कि कोविड महामारी के नियंत्रण में पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक ने एक संतोषजनक जवाब दिया है। आंकड़ों के अनुसार पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के बायो बबल में पॉजिटिव मामलों की दर सिर्फ 0.01 प्रतिशत रही। अधिक महत्वपूर्ण बात है कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के योजनानुसार आयोजन ने विश्व में एकता और शांति की शक्ति डाली है। 17 दिन का समय बहुत ज्यादा लंबा नहीं था, पर वह हमेशा लोगों की स्मृति में रहेगा। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम