australia-conference-to-stop-violence-against-women
australia-conference-to-stop-violence-against-women 
दुनिया

ऑस्ट्रेलियाः महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने को लेकर सम्मेलन

Raftaar Desk - P2

कैनबरा, 27 मार्च (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया की सरकार महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा के लेकर एक समिट का आयोजन करेगी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन सामुदायिक नेताओं, राज्य सरकारों और विशेषजों को इस सम्मेलन में आमंत्रित करेंगे। इसमें महिलाओं के साथ हो रही हिंसा को रोकने के लिए योजना बनाई जाएगी। समाजिक सेवाओं की मंत्री एनी रस्टन ने बताया कि इससे पहले गुरुवार को कहा गया था कि यह सम्मेलन मई में होने वाला है लेकिन इसे कोरोना महामारी के कारण टाल दिया गया था। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया में संसद में महिला के साथ बदसलूकी मामले को लेकर लगातार प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की निंदा की जा रही है। इसके मद्देनजर इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना