afghanistan-three-women-employed-in-polio-campaign-killed
afghanistan-three-women-employed-in-polio-campaign-killed 
दुनिया

अफगानिस्तान : पोलिय़ो अभियान में कार्यरत तीन महिलाओं की हत्या

Raftaar Desk - P2

काबुल, 30 मार्च (हि.स.)। पूर्वी अफगानिस्तान में मंगलवार को पोलियो अभियान में काम कर रही तीन महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ननगरहार पुलिस के प्रवक्ता फारेद खान ने बताया कि दो की हत्य़ा पुलिस डिस्ट्रिक्ट 7 में की कई और तीसरी महिला की पुलिस डिस्ट्रिक्ट 4 में कर दी गई। गवर्नर के कार्यालय़ के अनुसार इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। हालांकि किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस इलाके में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी सक्रिय हैं। संय़ुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान और पड़ोसी देश पाकिस्तान में अभी भी पोलियो बीमारी स्थानीय स्तर पर है। इससे पहले पिछले साल नाइजीरिया ने खुद को पोलियो मुक्त घोषित किया है। पिछले तीन सालों से पोलियो उन्मूलन अफगानिस्तान में एक बड़ी चुनौती बन गया है। उल्लेखनीय है कि देश में ज्यादातर वैक्सीनेशन कैंपेन में महिलाएं शामिल होती हैं। ये घर-घर जाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करती हैं। इससे पहले भी स्थानीय रेडियो और टीवी स्टेशन के लिए काम कर रही तीन महिलाओं की हत्या कर दी गई थी। ये लोग काम के बाद घर जा रही थीं और उसी दौरान गोली मारकर इनकी हत्या कर दी गई। उस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट संगठन ने ली थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना