afghanistan-destroys-450-tonnes-of-spoiled-food-in-kabul
afghanistan-destroys-450-tonnes-of-spoiled-food-in-kabul 
दुनिया

अफगानिस्तान ने काबुल में 450 टन खराब भोजन को किया नष्ट

Raftaar Desk - P2

काबुल, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 450 टन खराब खाद्य और पेय पदार्थ नष्ट किया गया है। ये जानकारी देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के ट्वीट के हवाले से बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा पुलिस डिस्ट्रिक्ट (पीडी) 1 के एक वाणिज्यिक केंद्र में और पीडी 8 में कई दुकानों और सुपरमार्केट से खराब भोजन और पेय पदार्थों को जब्त कर लिया गया। सभी खराब चीजों को काबुल के दक्षिणी बाहरी इलाके कलचा में नष्ट कर दिया गया था। मंत्रालय ने देशभर में खराब हो चुके भोजन की अवैध बिक्री और निपटान पर कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सप्ताहांत में उत्तरी फरयाब और पश्चिमी निमरोज प्रांत में 13 टन खराब हो चुके भोजन को नष्ट कर दिया है। --आईएएनएस एसएस/एएनएम