60-magnitude-earthquake-in-gisborne-new-zealand
60-magnitude-earthquake-in-gisborne-new-zealand 
दुनिया

न्यूजीलैंड के गिसबोर्न में 6.0 तीव्रता का भूकंप

Raftaar Desk - P2

सुप्रभा सक्सेना वेलिंगटन, 05 अप्रैल (हि.स.)। न्यूजीलैंड के गिसबोर्न शहर में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था। साथ ही 37.5205 दक्षिण आक्षांस और पूर्वी आक्षांस पर 179.6745 डिग्री मापी गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले साल 2011 में क्राइस्टचर्च में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। उस समय भूकंप में 185 लोगों की मौत हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार