60-magnitude-earthquake-hits-indonesia-no-tsunami-threat
60-magnitude-earthquake-hits-indonesia-no-tsunami-threat 
दुनिया

इंडोनेशिया में आया 6.0 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं

Raftaar Desk - P2

जकर्ता, 17 मई (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत बेंगकुलु में मंगलवार को 6.0 तीव्रता का भीषण भूकंप आया, लेकिन सुनामी का कोई खतरा जारी नहीं किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयनुसार तड़के 1.58 बजे आया, जिसका केंद्र एंगानो द्वीप से 51 किमी दक्षिण-पश्चिम में और 10 किमी की गहराई में था। अधिकारियों ने बताया कि नुकसान की कोई खबर नहीं है, और न ही किसी के हताहत होने कि खबर है। उन्होंने कहा कि स्थानीय आपदा प्रबंधन और शमन एजेंसी प्रभावित क्षेत्रों का मूल्यांकन कर रही हैं। --आईएएनएस एमएसबी/आरएचए