5g-application-selling-action-plan-launched
5g-application-selling-action-plan-launched 
दुनिया

5जी एप्लिकेशन सेलिंग कार्य योजना शुरू

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 26 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय समेत दस विभागों ने संयुक्त रूप से 5जी एप्लिकेशन सेलिंग कार्य योजना (वर्ष 2021-2023) को शुरू किया। मंत्रालय के प्रमुख ने 25 जुलाई को आयोजित 5जी एप्लिकेशन विकास बैठक में कहा कि आगामी तीन वर्षों में 5जी एप्लिकेशन विकास बहुत महत्वपूर्ण बनेगा। 5जी एप्लिकेशन सेलिंग कार्य योजना (वर्ष 2021-2023) में तीन लक्ष्य पेश किये गये हैं कि वर्ष 2023 तक बड़े औद्योगिक उद्यमों में 35 प्रतिशत की 5जी प्रवेश दर हासिल करना है। प्रत्येक प्रमुख उद्योग में 5जी प्रदर्शन एप्लिकेशन बेंचमार्क की संख्या 100 तक पहुंचेगी। और 5जी इंटरनेट टर्मिनल उपयोगकर्ताओं की औसत वार्षिक वृद्धि दर 200 प्रतिशत तक जा पहुंचेगी। उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूचना विकास विभाग के प्रधान श्ये छून के अनुसार हम इस योजना को लागू करेंगे, नौ व्यवसायों में 5जी के गहन प्रयोग को मजबूत करेंगे, महत्वपूर्ण व्यवसायों में डिजिटल परिवर्तन प्रक्रिया को तेज करेंगे, और तीन वर्षों के भीतर उल्लेखनीय प्रगति हासिल करने की कोशिश करेंगे। श्ये छून ने कहा कि वर्तमान में चीन का 5जी विकास विश्व में सबसे आगे है, लेकिन 5जी के प्रयोग में कोई तैयार अनुभव प्राप्त नहीं है। 5जी और व्यवसायों के जोड़ने में जरूर बहुत कठिनाइयां मौजूद होंगी। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम