131st-kwangtung-trade-fair-concludes
131st-kwangtung-trade-fair-concludes 
दुनिया

131वां क्वांगतुंग व्यापार मेला संपन्न

Raftaar Desk - P2

बीजिंग, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। दस दिनों तक चलने वाला 131वां क्वांगतुंग व्यापार मेला रविवार को संपन्न हो गया। साढ़े 25 हजार से अधिक उद्यमों ने ऑनलाइन माध्यम से मेले में भाग लिया। प्रदर्शित वस्तुओं की संख्या 3 लाख से ज्यादा थी और नयी वस्तुओं की संख्या साढ़े 9 लाख से अधिक थी। 1 करोड़ से अधिक लोगों ने ऑनलाइन माध्यम में इस मेले का दौरा किया या व्यापार वार्ता में भाग लिया। चीनी उप वाणिज्य मंत्री वांग शोवन ने मीडिया वार्ता में कहा कि ऑनलाइन पर मेले का आयोजन डिजिटल अर्थव्यवस्था का रूझान है और वर्तमान पृष्ठभूमि की जरूरत है और कोविड-19 महामारी से निपटने का एक व्यावहारिक विकल्प भी है। वहीं, क्वांगचो हल्के उद्योग व्यापार ग्रुप के महाप्रबंधक लिन हु ने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से मेले में भाग लेने का खर्च कम है। 3डी और वीआर तकनीकों के प्रयोग से वस्तुओं का बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके ग्रुप के 7 उद्यमों ने दस से अधिक सीधा प्रसारण स्टूडियो और ²श्य प्रदर्शनी भवन की स्थापना की । (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम