11064-new-cases-of-corona-virus-in-iran
11064-new-cases-of-corona-virus-in-iran 
दुनिया

ईरान में कोरोना वायरस के 11,064 नए मामले

Raftaar Desk - P2

तेहरान, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। ईरान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,064 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,844,589 हो गई है। ये आंकड़े ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को अपडेट में कहा कि महामारी ने बीते 24 घंटों में 165 लोगों की जान ले ली, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 124,928 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, देशभर में कुल 5,388,496 लोग बीमारी से उबर चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 4,422 लोग गहन चिकित्सा इकाइयों में हैं। ईरान में शुक्रवार तक 50,373,488 लोगों ने कोरोना के टीकों की अपनी पहली खुराक ली है जबकि 28,291,777 लोगों ने दोनों खुराकें ली हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि देशभर में अब तक कोरोना वायरस के 34,551,206 टेस्ट किए जा चुके हैं। --आईएएनएस एसएस/आरएचए