International Trade Fair
International Trade Fair  Social Media
news

Delhi News: प्रगति मैदान में हुआ अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आगाज, आम लोगों का प्रवेश 19 नवंबर से होगा शुरु

नई दिल्ली, हि.स.। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला मांगलवार से शुरू हो गया है। इस मेले में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ईरान और थाइलैंड जैसे देशों की 3,500 इकाइयां प्रदर्शनी में शामिल होंगी और अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ने कहा है कि ‘वसुधैव कुटुंबकम– ‘व्यापार के जरिये एकजुट’ विषय के साथ भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 (आईआईटीएफ) के 42वें संस्करण में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रगति मैदान वाणिज्य मंत्रालय की इकाई आईटीपीओ के प्रशासनिक नियंत्रण में है।

आईटीपीओ के बयान के अनुसार

आईटीपीओ के बयान के अनुसार, भारत और विदेश दोनों से लगभग 3,500 इकाइयां अपना सामान प्रदर्शित करेंगे। इस आयोजन के लिए भागीदार राज्य बिहार और केरल हैं। दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ‘फोकस’ राज्य हैं। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, मिस्र, नेपाल, थाईलैंड, तुर्किये, वियतनाम, ट्यूनीशिया, किर्गिस्तान, लेबनान, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात सहित 13 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

मेले का समय सुबह 10.00 बजे से शाम 7.30 बजे तक

केंद्र सरकार के मंत्रालय, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां, आयकर विभाग, डीजीटीएस (सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क), आयुष मंत्रालय, सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, आरबीआई, एलआईसी और एसबीआई भी मेले में भाग ले रहे हैं। मेले का समय सुबह 10.00 बजे से शाम 7.30 बजे तक है।

अंतरराष्ट्रपीय व्यापार मेला

अंतरराष्ट्रपीय व्यापार मेला का उद्घाटन अपराह्न 3ः30 बजे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और सोम प्रकाश करेंगे। शुरुआती पांच दिन 14-19 नवंबर को व्यावसायिक दिवस होगा। इस दौरान यहां केवल बी-टू-बी गतिविधियां होंगी। 19 से 27 नवंबर तक मेले में आम लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। उद्घाटन समारोह भारत मंडपम के ऑडिटोरियम-2 में होगा। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। भारत व्यापार संवर्धन संगठन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरौला की मौजूदगी में दोनों केंद्रीय मंत्री मेले का आगाज करेंगे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in