सीओ और इंस्पेक्टर पर जांच में हेराफेरी का आरोप, पीड़ित ने एडीजी से की शिकायत
सीओ और इंस्पेक्टर पर जांच में हेराफेरी का आरोप, पीड़ित ने एडीजी से की शिकायत 
news

सीओ और इंस्पेक्टर पर जांच में हेराफेरी का आरोप, पीड़ित ने एडीजी से की शिकायत

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 22 जून (हि.स.)। सीओ दौराला और इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा पर भूमाफिया से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एक युवक ने एडीजी से शिकायत की है। पीड़ित का आरोप है कि भूमाफिया से सांठगांठ कर दोनों ही अधिकारी भूमाफिया के खिलाफ चल रही जांच को लेन-देन के मामले से जुड़ा बताकर दूसरा रूप दे रहे हैं। कंकरखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले शाहीन अली उर्फ सोनू का कहना है कि उसका कुछ लेनदेन अशोक मारवाड़ी नाम के व्यक्ति से था। अशोक फिलहाल किसी मामले में जेल में बंद है। सोनू का आरोप है कि कुछ कागजातों में हेरफेर कर कविंद्र नाम का एक भूमाफिया लगातार उसका उत्पीड़न कर रहा है। जिसके चलते सोनू ने उच्च अधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत की थी। सोनू ने बताया कि इस प्रकरण की जांच एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह को सौंपी गई थी। जिसके बाद एसपी सिटी के आदेश पर सीओ दौराला और इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा मामले की जांच कर रहे हैं। सोनू ने आरोप लगाया कि दोनों अधिकारी भूमाफिया से मिल गए हैं और पूरे प्रकरण को लेन-देन से जुड़ा बताकर दूसरा रूप दे रहे हैं। एडीजी राजीव सभरवाल के नाम सौंपे प्रार्थना पत्र में सोनू ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in