Shahbaz Sharif and Narendra Modi
Shahbaz Sharif and Narendra Modi 
news

पाकिस्तान को भारत का न्योता, शाहबाज शरीफ ने पीएम मोदी से की थी अपील

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। भारत 2017 में स्थायी सदस्य बनने के बाद पहली बार एससीओ की अध्यक्षता कर रहा है। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को निमंत्रण भेजा है। भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए आमंत्रित किया है। एससीओ सम्मेलन मई के पहले हफ्ते में गोवा में होने वाला है। भारत ने पिछले साल 16 सितंबर को औपचारिक रूप से  शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की अध्यक्षता संभाली थी।

सभी सदस्य देशों के विदेश मंत्री को निमंत्रण

रूस समेत एससीओ के सभी सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों को भारत की तरफ से न्योता दिया गया है। एससीओ का गठन 2001 में शंघाई में रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाखस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने किया था। भारत और पाकिस्तान 2017 में इसके सदस्य बने थे।