फिनलैंड और रोमानिया में भारत के नवनियुक्त राजदूतों ने राष्ट्रपति कोविंद से की शिष्टाचार भेंट
फिनलैंड और रोमानिया में भारत के नवनियुक्त राजदूतों ने राष्ट्रपति कोविंद से की शिष्टाचार भेंट 
news

फिनलैंड और रोमानिया में भारत के नवनियुक्त राजदूतों ने राष्ट्रपति कोविंद से की शिष्टाचार भेंट

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 जून (हि.स.)। फिनलैंड और रोमानिया में भारत के नवनियुक्त राजदूतों रवीश कुमार और राहुल श्रीवास्तव ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की। राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, आज रवीश कुमार और राहुल श्रीवास्तव ने अलग-अलग राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि हाल ही में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव रवीश कुमार को फिनलैंड में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है। कुमार लंबे समय तक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भी रहे हैं। वह 1995 बैच के आईएफएस अधिकारी रहे हैं। वहीं राहुल श्रीवास्तव को रोमानिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। वह विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत थे। वे 1999 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/बच्चन-hindusthansamachar.in