प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने में जुटा आईआईटी दिल्ली
प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने में जुटा आईआईटी दिल्ली 
news

प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने में जुटा आईआईटी दिल्ली

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली 10 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कोरोना और देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली भी जुट गया है। आईआईटी ने 2021 से प्रतिवर्ष 200 शोध कार्यों को पेटेंट कराने का लक्ष्य तय किया है। आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो रामगोपाल राव ने बुधवार को कहा कि हमारा लक्ष्य नौकरी चाहने वालों के बजाये अधिक नौकरी देने वालों को तैयार करना है। आईआईटी दिल्ली में हर दूसरा छात्र अब एक उद्यमी बनने का सपना देख रहा है। संस्थान उनका हर संभव समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष तक हम शोध एवं अनुसंधान कार्यों के 150 पेटेंट कराते थे लेकिन अगले साल से हमने 200 पेटेंट कराने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि आईआईटी दिल्ली अपने छात्रों और पूर्व छात्रों द्वारा बनाए गए स्टार्टअप्स की संख्या और इन स्टार्टअप्स द्वारा उठाए गए कुल फंडों के बारे में देश में एक अग्रणी स्थान है। उन्होंने कहा कि संस्थान इस तरह के आत्मनिर्भर प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए प्रख्यात है। यह पहले से ही सबसे अधिक यूनिकॉर्न संस्थापकों का निर्माण करने वाले शीर्ष 10 वैश्विक संस्थानों में शामिल है। उन्होंने कहा कि संस्थान ने उच्च तकनीक अनुसंधान सुविधाओं का लाभ उठाकर बड़ी चुनौतियों को हल करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में 350 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। आईआईटी दिल्ली का अकादमिक समुदाय संस्थान के संचालन और समावेशी विकास जैसे कि उन्नत भारत अभियान आदि में भी अग्रणी रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in