हिंदू जागरण मंच द्वारा चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की
हिंदू जागरण मंच द्वारा चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की  
news

हिंदू जागरण मंच द्वारा चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की

Raftaar Desk - P2

कठुआ 17 जून (हि.स.)। लद्दाख में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले की देशभर में कड़ी आलोचना की जा रही है। इसी में बुधवार को हिंदू जागरण मंच द्वारा कठुआ के शहीदी चैक में चाइना का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के हिमांशु ने बताया की चाइना ने जिस प्रकार कायराना हरकत कर हमारे देश के निहत्थे जवानों पर हमला किया है, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए हैं यह निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि चाइना को सबक सिखाने के लिए हम देशवासियों को एकजुट होना पड़ेगा और संकल्प लेना होगा कि भारतीय बाजारों में चाइना की सभी वस्तुओं का बहिष्कार करना होगा, तब जाकर चीन की आर्थिक स्थिति बिगडेंगी और फिर से कभी भी भारत पर इस प्रकार के हमले नहीं करेगा। उन्होंने देश भर की जनता से अपील करते हुए कहा कि चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें, घर से लेकर पूरे देश से चीनी वस्तुओं को बाहर का रास्ता दिखाएं। वहीं प्रदर्शनकारियों में रविशंकर रिटायर्ड सैनिक ने बताया कि चीन द्वारा कायराना हरकत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चीन ने निहत्थे जवानों पर हमला बोला और 20 जवानों को शहादत देनी पड़ी, लेकिन उसके बावजूद भी भारतीय जवानों ने भी चीनी सैनिकों के 43 जवानों को मार गिराया है। वही उन्होंने लोगों से चाइना की वस्तुओं का बहिष्कार करने का आह्वान किया हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in