कोरोना आपदा के दौरान केंद्र से हिमाचल को 2930 करोड़ रुपए ट्रांसफ़र : अनुराग ठाकुर
कोरोना आपदा के दौरान केंद्र से हिमाचल को 2930 करोड़ रुपए ट्रांसफ़र : अनुराग ठाकुर 
news

कोरोना आपदा के दौरान केंद्र से हिमाचल को 2930 करोड़ रुपए ट्रांसफ़र : अनुराग ठाकुर

Raftaar Desk - P2

हमीरपुर, 23 जून (हि. स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना आपदा से हिमाचल प्रदेश को राहत पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को अब तक 2930 करोड़ रुपए व 37000 मीट्रिक टन राशन पहुँचाये जाने की जानकारी दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना आपदा के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत ग़रीबों,मज़दूरों ,किसानों ,विधवाओं व दिव्यांगजनों के लिए आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया है। पूरे देश में अब तक 43 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों को 70000 करोड़ रुपए से ज़्यादा की आर्थिक सहायता दी गई है। ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी ज़रूरतमंदों प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का पूरा लाभ मिला है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को अब तक 352 करोड़ रुपए ट्रांसफ़र किए गये हैं। पीएम किसान योजना के 8 लाख 70 हज़ार से भी ज़्यादा लाभार्थियों को 174 करोड़ रुपए से ज़्यादा की राशि उनके खातों में ट्रांसफ़र कर दी गई है। पीएम जनधन योजना के 6 लाख 13 हज़ार से ज़्यादा खाताधारकों के बैंक खातों में 30 करोड़ से ज़्यादा की राशि केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसफ़र कर दी गई है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन के चलते केंद्र सरकार की आय में कमी आई है इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को 92 हज़ार करोड़ रुपए दिए गए हैं।केंद्रीय करों व ड्यूटी में राज्य की हिस्सेदारी के तौर पर केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को अब तक 1688 करोड़ रुपए दे चुकी है ।केंद्र सरकार ने जीएसटी भरपाई के तौर पर 779 करोड़ रुपए कोरोना आपदा के दौरान दे चुकी है। हमने वर्ष 2020-21 के लिए रूरल लोकल बॉडीज बेसिक ग्रांट की पहली किस्त के तौर पर 107 करोड़ रुपए हिमाचल को अब तक दे दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील-hindusthansamachar.in