फर्जीवाडा कर संपत्ति बेचान का आरोप, हाईकोर्ट ने जांच एसओजी को सौंपी
फर्जीवाडा कर संपत्ति बेचान का आरोप, हाईकोर्ट ने जांच एसओजी को सौंपी 
news

फर्जीवाडा कर संपत्ति बेचान का आरोप, हाईकोर्ट ने जांच एसओजी को सौंपी

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 09 जून (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट ने हस्ताक्षरयुक्त खाली कागजों का दुरुपयोग कर संपत्ति का बेचान करने को लेकर वकील पर लगाए आरोपों की जांच एसओजी को सौंपने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही अदालत ने एसओजी से रिपोर्ट तलब करते हुए मामले की सुनवाई 2 जुलाई को रखी है। न्यायाधीश एसपी शर्मा की एकलपीठ ने यह आदेश हितेश कुमार की ओर से दायर जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिए। मामले के अनुसार आरोपी हितेश कुमार पर धोखाधडी कर भूमि बेचने का आरोप है। हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर करने के बाद हितेश की ओर से हाईकोर्ट को शिकायत भेजकर कहा गया कि अदालत में याचिका दायर करने के लिए उसके वकील संजय खान ने उससे खाली कागजों पर हस्ताक्षर कराए थे। जिसका दुरुपयोग कर संजय खान ने राहुल जैन व अन्य से मिलीभगत करते हुए उसकी संपत्ति का बेचान कर दिया। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि मामले में वकील पर आरोप लगाए गए हैं, जो उसकी गरिमा से भी जुडे हैं। ऐसे में मामले की जांच एसओजी से करना उचित है। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर-hindusthansamachar.in