स्वास्थ्य विभाग ने लिया  5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करने का फैसला
स्वास्थ्य विभाग ने लिया 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करने का फैसला  
news

स्वास्थ्य विभाग ने लिया 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करने का फैसला

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 28 जुलाई ( हि. स.)।छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है। इस संबंध में जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी है। टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा है कि कोविड-19 के दौरान प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हों व युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें इसलिए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के 2100 पदों पर नियमित व 3449 पदों पर संविदा भर्ती का निर्णय लिया है। सभी युवा साथियों के साथ मिलकर आगे भी हम कोरोना से जंग जारी रखेंगे। बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 7863 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 5172 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 45 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2646 मरीजों का उपचार जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव-hindusthansamachar.in